शरीफ ने फिर की बुहरान वानी की तारीफ

Publsihed: 05.Oct.2016, 17:17

नवाज शरीफ ने यूएन में की गई कश्मीर सम्बंधी अपनी कोशिशो की जानकारी आज पाकिस्तान की नेशनल ऐसेम्बली में पेश की. शरीफ ने भारत की ओर से पीओके मे किए गए सर्जिकल स्ट्राईक के बाद चारो ओर से दबावो में घिरे नवाज शरीफ ने अपनी स्थिति साफ करने के लिए नेशनल एसेम्बली की बैठक बुलाई थी. यू एन जनरल ऐसेम्बली में दिए गए भाषण और विभिन्न देशो के नेताओ से हुई बातचीत का बयोरा देते हुए नवाज शरीफ ने बुहरान वानी की फिर तारिफ की.

उन्होने कहा कि कश्मीरी 70 साल से आज़ादी का इंतजार कर रहे हैं और यूएन अपना ही प्रस्ताव लागू करवसने में नाकाम रहा है.  उन्होने कहा कि भारत के कब्जे वाले कश्मीर से फौज हटाई जाए. नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अमन चाहता है, लेकिन झुक कर बात नहीं करेंगे. नरेंद्र मोदी की ओर से कोझीकोड में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि हम भी गरीबी और गुर्बत से लडना चाहत है.अगर वे गरीबी से लडने का मुकाबला चाह्ते है तो जिन जमीनो में बारूद बोआ जाएगा, वहाँ शांति की बात नहीं की जा सकती. उन्होने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार हुआ है, हम आतंकवाद का मुकाबला कर रहे हैं. उन्होने उरी की आतंकवादी घटना में पाकिस्तान का हाथ होने से इंकार किया. 

आपकी प्रतिक्रिया