इंडिया गेट से अजय सेतिया / कट्टर ईमानदार ईडी के सामने पेश नहीं हुए| लेकिन मीडिया के सामने जरुर पेश हुए| शराब घोटाले में ईडी के सवालों का सामना करने से बच रहे हैं| कभी कोई बहाना लगा रहे हैं, कभी कोई बहाना लगा रहे हैं| आम आदमी पार्टी दो दिन से शोर मचा रही थी कि ईडी चार जनवरी को केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी| जब ऐसा कुछ नहीं हुआ, तो केजरीवाल खुद मीडिया के सामने आए और बोले कि भाजपा उन्हें चुनाव से पहले गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें| लेकिन हैरानी यह है इंडी एलायंस का कोई दल उनके बचाव में आगे नहीं आ रहा| क्योंकि इंडी एलायंस का कोई दल उनसे प्रचार नहीं करवाना चाहता| कांग्रेस अच्छी तरह जानती है कि केजरीवाल के पाप उसे भी ढोने पड़ेंगे| इसलिए कांग्रेस ने पूरी तरह किनारा कर लिया है|
2024 के चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है| धारणा यह बन रही है कि मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम को केंद्र बिंदु बना दिया है| जबकि केजरीवाल एक ही रट लगाए हुए हैं कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, लेकिन इस एक सवाल का उनके पास कोई जवाब नहीं कि अगर शराब नीति अच्छी थी, कोई घोटाला नहीं हुआ, तो सीबीआई की जांच का आदेश होते ही शराब नीति वापस क्यों ली| घोटाला नहीं हुआ, तो ईडी का सामना करने में परेशानी क्या है| ईडी के सामने जाओ ना, ईडी आपको बताएगी कि पैसा कहाँ गया| आप मीडिया वालों से पूछ रहे हो कि घोटाला हुआ है, तो पैसा कहाँ गया| अरे मीडिया वाले कैसे बताएंगे कि पैसा कहाँ गया| मीडिया के सामने खुद को ईमानदार, देशभक्त और भगत सिंह बताने से कुछ नहीं होगा| इतने ही कट्टर ईमानदार होते तो सिसोदिया और संजय सिंह को जमानत मिल चुकी होती|
आए दिन कोई न कोई नया भ्रष्टाचार सामने आ रहा है, जिस मोहल्ला क्लिनिक का दुनिया भर में ढिंढोरा पीट रहे थे, उसके कई घोटाले सामने आ चुके हैं| अब मोहल्ला क्लिनिंक का एक नया घोटाला सामने आया है| हर मंत्री घोटाले का कोई नया रास्ता निकालता दिख रहा है| अब सामने आया कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिकों में फर्जी टेस्ट कराकर दो प्राइवेट लैब को फायदा पहुंचाया गया है| कोई भी किसी को यों ही फायदा नहीं पहुंचाता, उसके बदले में उसे कुछ मिल रहा होता है| छह लाख से ज्यादा फर्जी टेस्ट करवा कर गोलमाल किया गया है| इससे पहले घटिया दवाईयां खरीदने का मामला भी सामने आया था| केजरीवाल सरकार के हर मंत्रालय में भ्रष्टाचार हो रहा है| एलजी ने मोहल्ला क्लीनिकों में हो रहे घोटालों की जांच भी सीबीआई को सौंप दी है| इनकी कट्टर ईमानदारी का सबूत यह है कि मंत्री गोपाल राय कहते है कि इस तरह की जांच के जरिए सरकार के काम में बाधा डाली जा रही है| काम में बाधा डाली जा रही है, या आपके भ्रष्टाचार में बाधा डाली जा रही है|
धीरे धीरे अदालतों को भी पता चल गया कि ईमानदारी का चोगा पहन कर कितना भ्रष्टाचार हो रहा है| अदालतों का भी अब अरविन्द केजरीवाल से मोह भंग हो गया है| इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को किसी कोर्ट से भी राहत नहीं मिल रही| सुप्रीमकोर्ट शुरू में दिए अपने फैसले भी पलट रही है| ईडी के समन का समय निकल जाने के बाद 4 जनवरी को केजरीवाल मीडिया के सामने पेश हुए तो सुप्रीमकोर्ट पर हमले बोलने में भी नहीं हिचकिचाए| “ उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के बहुत से नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है, किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है| “ मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को सुप्रीमकोर्ट ने जमानत नहीं दी| ये दोनों अगर जेल में हैं, तो इसलिए हैं, क्योंकि शराब घोटाला हुआ है, आम आदमी पार्टी और नेताओं को पैसा मिला है| भारतीय जनता पार्टी ने या मोदी सरकार ने इन दोनों को जेल में नहीं रखा हुआ| सुप्रीमकोर्ट ने इन दोनों को जेल में रखा हुआ है| तो क्या सुप्रीमकोर्ट गुंडागर्दी कर रही है|
सुप्रीमकोर्ट को खुद केजरीवाल की इस बदजुबानी और अनार्की फैलाने वाले आरोप का संज्ञान लेना चाहिए| जब तक सुप्रीमकोर्ट इनके पक्ष में फैसले दे रही थी, तब तक सत्यमेव जयते के नारे लगाते थे, अब उसी सुप्रीमकोर्ट को गुंडागर्दी कह रहे हैं| अब सीबीआई चौथा नोटिस देने जा रही है| बकरे की मां कब तक खेर मनाएगी| यह वही केजरीवाल हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री बनने से पहले नवंबर 2012 में एक ट्विट किया था, जिसमें कहा था कि उनका सिर उस समय शर्म से झुक जाता है, जब भ्रष्ट नेता कई कई बार के समन पर भी सीबीअई और ईडी के सामने पेश नहीं होते| जबकि उन्हें आरोप लगते ही इस्तीफा दे देना चाहिए| अब वही केजरीवाल जांच एजेंसियों से भागे फिरते हैं, वोटरों को कैसे मुहं दिखाओगे|
आपकी प्रतिक्रिया