इंडिया गेट से अजय सेतिया / बकरे की मान कब तक खैर मनाएगी| भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन से ऊपजी आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार से अंत होने जा रहा है| ईडी ने केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने का दूसरा सम्मन भेज दिया है| अपन ने आठ नवंबर को इसी कालम में लिखा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव की बेटी के.कविता शराब घोटाले में सरकारी गवाह बनेगी| अब इसी बात को कई अन्य पत्रकार भी कह रहे हैं| इस बीच वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी नहीं रही| उनकी भारत राष्ट्र समिति चुनाव हार गई है, और वहां कांग्रेस की सरकार बन गई है| सीबीअई और ईडी पहले से के.कविता से पूछताछ कर चुकी है|
वह के.कविता ही थी जिसने आंध्र-तेलंगाना के शराब निर्माताओं और विक्रेताओं से सौदा तय करवाया था| कविता खुद भी शराब निर्माता है, शराब बनाने की एक फेक्ट्री में उसकी 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है| कविता पिछली लोकसभा में सांसद थी, उसी समय 2018 में संजय सिंह राज्यसभा में सांसद बन कर आ गए थे| सांसद के नाते दोनों की मुलाकातें हुईं और शराब घोटाले की इबारत लिखी गई|संजय सिंह और के.कविता ने ही मिल कर दिल्ली की शराब नीति बदलने का प्लान बनाया था, जिसमें आम आदमी पार्टी को चुनावी चंदे का फायदा हुआ| ईडी अपनी चार्जशीट में संजय सिंह को शराब घोटाले का किंगपिन बता चुकी है| नई शराब नीति पर दस्तखत भले ही मनीष सिसोदिया ने किए थे, क्योंकि वह शराब मंत्री थे, लेकिन आम आदमी पार्टी को कमीशन का सौदा केजरीवाल और संजय सिंह ने ही किया था|
ईडी ने जब सुप्रीमकोर्ट में कहा था कि आम आदमी पार्टी को शराब घोटाले में पैसा मिला, तो सुप्रीमकोर्ट के जज ने ही कहा था कि फिर आप आम आदमी पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाते| सीबीआई और ईडी तब से उसी दिशा में काम कर रही हैं| 2 नवंबर को केजरीवाल को ईडी ने इसी लिए बुलाया था, लेकिन वह दीपावली और चुनाव का बहाना लगाकर नहीं गए थे| डेढ़ महीना हो गया ईडी ने उसके बाद से केजरीवाल को सम्मन ही नहीं भेजा था| लेकिन ईडी दूसरे ट्रेक पर काम कर रही थी| उसने आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता से पूछताछ कर ली है| गुप्ता को ईडी ने 9 दिसंबर को बुलाया गया था| वह ईडी को चुनाव फंड के बारे सही सही जवाब नहीं दे सके| अब केजरीवाल और एनडी गुप्ता की की गिरफ्तारी का भी रास्ता साफ़ हो गया है|
एनडी गुप्ता आम आदमी पार्टी के सांसद भी हैं| जब वह सांसद बनाए गए थे, तब राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चा थी कि उन्हें कैसे सांसदी मिली, जबकि वह आम आदमी पार्टी में कुछ भी नहीं थे| केजरीवाल ने कुमार विशवास और आशुतोष जैसों को नजरअंदाज करके एनडी गुप्ता को सांसद बनाया था| अब खबर यह है कि ईडी जल्द ही नई चार्जशीट दाखिल कर रही है, जिसमें आम आदमी पार्टी को चार्जशीट किया जाएगा| आम आदमी पार्टी के चार्जशीट होते ही केजरीवाल की गिरफ्तारी का रास्ता खुल जाएगा| हो सकता है 21 दिसंबर को ही उनकी गिरफ्तारी हो जाए| उनका वह जनमत संग्रह धरा रह जाएगा की गिरफ्तारी होने पर वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें या नहीं| उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया, तो उन्हें बर्खास्त करके विधानसभा निलंबित कर दी जाएगी|
केजरीवाल के पास दिल्ली में अब वैसा समर्थन नहीं रहा, जैसा शराब घोटाले से पहले था| इसलिए उन्हें बर्खास्त किया तो कोई चूं भी नहीं करेगा| कांग्रेस तो पहले से खार खाए बैठी है| देश के इतिहास में यह पहली घटना होगी, जब कोई राजनीतिक दल चार्जशीट होगा| आम आदमी पार्टी के चार्जशीट होते ही पार्टी की राष्ट्रीय मान्यता पर भी सवाल उठेंगे, लेकिन क़ानून में किसी राजनीतिक दल के चार्जशीट होने पर पार्टी की मान्यता रद्द करने का कोई प्रावाधान नहीं है| क्योंकि ऐसा केस पहले कभी आया ही नहीं, इसलिए चुनाव आयोग पार्टी की मान्यता निलंबित करने जैसा कदम उठा सकता है| केंद्र सरकार सत्रहवीं लोकसभा के आखिरी सत्र में ऐसे कोई बिल भी ला सकती है, जिसमें किसी पार्टी के चार्जशीट होने पर उसके निलंबन का प्रावधान हो|
आपकी प्रतिक्रिया