नई दिल्ली | (अजय सेतिया ) :मोदी सरकार के विधि एंव न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बारे में बारे भाजपा में धारणा बन रही है कि उनकी अटार्नी जनरल की भारी भरकम टीम केंद्र सरकार और केंद्र सरकार की संस्थाओं का सुप्रीमकोर्ट में बचाव करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं | सोमवार को सीबीआई के ममता बनर्जी के साथ शुरू हुए टकराव के मामले में भी वही हुआ, जब अटार्नी जनरल सीबीआई का पक्ष प्रभावशाली ढंग से नहीं रख पाए , नतीजतन कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया | मोदी सरकार की किरकिरी हुई और ममता की राजनीति चमक गई है, भले ही 24 घंटे के लिए |
उधर ममता बनर्जी ने रविवार शाम शारदा चिटफंड मामले में न सिर्फ सीबीआई को अपने पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ नहीं करने दी , बल्कि बंगाल पुलिस ने सीबीआई की पूरी टीम को हिरासत में भी ले लिया था | इतना ही नहीं प्रधानमंत्री पर देश के फेडरल ढाँचे को खत्म करने का आरोप लगाते हुए अरविन्द केजरीवाल की तर्ज पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर भी बैठ गई | ऐसा कर के ममता बेनर्जी ने भ्रष्टाचार के एक केस को राजनीतिक विद्वेष का मुद्दा बना कर समूचे विपक्ष को अपने साथ खड़ा कर के सोमवार को संसद के दोनों सदन भी नहीं चलने दिए | ममता सीबीआई विवाद पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मोदी और अमित शाह देश के लिए खतरा हैं इन्हें हटाना ही होगा।
रविवार रात सीबीआई के ज्वाईंट डायरेक्टर ने आरोप लगाया था कि पुलिस कमिश्नर के पास चिटफंड घोटाले के सबूत हैं , जिसे वह नष्ट कर रहे हैं | जिस प्रकार ममता बेनर्जी रविवार रात को हे पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची और वहां से लौट कर वह धरने पर बैठी , उस से भाजपा ने आरोप लगाया कि वह सबूत ममता बेनर्जी के खिलाफ है | मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस कर के खा कि जब ममता बेनर्जी की पार्टी के आधा दर्जन सांसद गिरफ्तार किए गए तो वह धरे पर नहीं बैठी, अब एक पुलिस वाले से पूछताछ करने [पर वह इतना क्यों बोखला गई है | लेकिन सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सालिसीटर जनरल तुषार मेहता की यह दलील नहीं मानी कि राजीव कुमार सबूत नष्ट कर रहे हैं |
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को बड़ा झटका देते हुए कहा कि वह यह सोच भी नहीं सकते कि एक आईपीएस अफसर सबूत नष्ट कर सकता है | सीबीआई की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल से कोर्ट ने कहा कि आप सबूत नष्ट होने के संबंध में कोई दस्तावेज लेकर नहीं आए हैं, आप सिर्फ इल्जाम लगा रहे हैं कि सबूत नष्ट किए जा रहे हैं और उनसे छेड़छाड़ की जा रही है | सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब आप सबूत लेकर आएंगे तो कल सुबह 10.30 बजे इस मसले पर सुनवाई की जाएगी | कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद सॉलिसिटर जनरल ने अपनी दलील में यह बताने का प्रयास किया कि देर रात तक इस संबंध में अर्जी ड्राफ्ट तैयार किया गया है और सीबीआई के पास कई अहम चीजें हैं. लेकिन कोर्ट ने उनकी यह दलील नहीं मानी और साफ कहा कि आप सबूत नष्ट किए जाने वाले सबूत लेकर आएं, तब कल सुबह इस मसले पर सुनवाई की जाएगी | हालांकि कोर्ट ने यह भी जोड़ दिया कि आप को आज भी किसी समय ऐसे सबूत मिल जाएं तो तुरंत अदालत आ जाएं |
हालांकि, इसके अलावा कोर्ट ने एक सख्त टिप्पणी भी की. कोर्ट ने कहा कि अगर सबूत होंगे तो पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर कार्रवाई होगी, और ऐसी कार्रवाई होगी कि वह पछताएंगे. वहीं, दूसरी तरफ कोर्ट रूम के बाहर जब सीबीआई अधिकारियों ने ऑफ रिकॉर्ड कहा कि उनसे पास काफी कुछ है | पश्चिम बंगाल के शारदा चिट फंड केस की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया था | इस जांच टीम के प्रमुख आईपीएस राजीव कुमार थे | अब वह कोलकाता के पुलिस कमिश्नर हैं और सीबीआई उन पर जांच के दौरान मिले अहम सबूत सीबीआई को न देने का आरोप लगा रही है, साथ सबूत नष्ट करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं |
सुप्रीमकोर्ट ने ही 2015 में कोर्ट ने मामला सीबीआई को देते हुए जांच के आदेश दिए थे , सीबीआई अब तक राजीव कुमार को चार नोटिस भेज चुकी है, लेकिन वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हो रहे | रविवार को जब सीबीआई उन के घर उनसे पूछताछ करने गई तो ममता बेनर्जी ने सीबीआई टीम को ही हिरासत में लेने के आदेश दे दिए थे | हालांकि जब सीबीआई के अधिकारियों ने राज्यपाल से सम्पर्क किया तो सीबीआई अधिकारियों को छोड़ दिया गया था , लेकिन ममता बेनर्जी ने धरने पर बैठ क्र केंद्र राज्य सम्बन्धों का मुद्दा खड़ा क्र दिया , जिस पर आज केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की राज्यपाल से बातचीत भे हुई है |
आपकी प्रतिक्रिया