अन्नाद्रमुक के नेता और लोकसभा के डिप्टी स्पीकर थाम्बी दूरई ने सोमवार रात दिल्ली आ कर भाज[पा के नेताओं से बात की और अन्नाद्रमुक में व्याप्त संकट को दूर करने में सहयोग माँगा | उन्होंने अन्नाद्रमुक के एनडीए में शामिल होने की पेशकश भी रखी | सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा नेताओं ने शशिकला को अन्नाद्रमुक से अलग करने की शर्त राखी, इस से पहले यही शर्त पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीर सिल्वान की भी थी | आज अन्नाद्रमुक के दोनों गुटों ने शशिकला और उनके भतीजे दीनाकरण को अन्नाद्रमुक से निकालने का फैसला ले लिया |
सूत्रों के मुताबिक़ अन्नाद्रमुक के दो सांसदों को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है | अन्नाद्रमुक के एनडीए में शामिल होने के बाद भाजपा के अपने राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति बनाने का रास्ता साफ़ हो जाएगा | केंद्र सरकार से समर्थन का संकेत पाने के बाद अन्नाद्रमुक में फिर से एकता हो गई है , पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीर सिल्वन की यह शर्त मान ली गई है कि शशि कला को पार्टी के माहासचिव पद से हटाया जाए |
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार बचाने के लिए चिन्न्मा शशिकला को पार्टी से अलग करने का फैसला कर लिया है | शशिकला को पार्टी के महासचिव और उन के भतीजे दीनाकरण सह महासचिव को अन्नाद्रमुक से हटाने और पन्नीर सिल्वान की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का फैसला किया गया है, जो पार्टी का सचालन करेगी |
पार्टी संविधान के मुताबिक़ महासचिव पार्टी का संचालन करता है, अब क्योंकि पार्टी में नई व्यवस्था की जा रही है, इस लिए पार्टी संविधान में सशोधन किया जाएगा | पार्टी के दोनों गुटों के सभी विधायकों और सांसदों ने शशिकला और उन के परिवार को पार्टी से अलग करने और पार्टी को एकजुट करने का फैसला किया है | दोनों गुटों की बैठक के बाद घोषणा की गई है कि चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट में नया हल्फिया बयान पेश किया जाएगा |
आपकी प्रतिक्रिया