एन.डी.तिवारी भी भाजपा में शामिल हो गए. इंडिया गेट न्यूज डाट काम ने 16 जनवरी को यह खबर दे दी थी. एन डी तिवारी का बेटा शेखर हल्द्वानी या भीमताल से भाजपा का उम्मींदवार घोषित किया जाएगा. तिवारी के भाजपा में आने के बाद हरीश रावत को छोड कर उत्तराखंड के अब तक के सभी कांग्रेसी मुख्यमंत्री भाजपा में शामिल हो चुके हैं. तिवारी के बाद इंदिरा हर्देश के भी भाजपा में शामिल होने के आसार हैं. वह भी खुद के लिए और अपने बेटे के लिए टिकट चाहती हैं, जबकि कुमाऊ में भाजपा की अभी सिर्फ तीन सीटेन हल्द्वाने, भीम ताल और रामनगर सीटे ही बची हैं.
http://indiagatenews.com/today-yashpal-arya-tomorrow-ND.Tiwari
16.01.17 की खबर
उत्तराखंड कांग्रेस सिर्फ हरीश रावत की पार्टी बन कर रह जाएगी. कांग्रेस के दिग्गज नेता, राज्य सरकार में मौजूदा मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने आज भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, दो पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी और पूर्व मुख्यमंत्री जनरल खंडूरी की मौजूदगी में भाजपा ज्वायन कर ली.
सूत्रो के मुताबिक उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री केंद्र के पूर्व मंत्री और आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एन.डी.तिवारी कल मंगलवार को भाजपा में शामिल होंगे. भाजपा एन.डी.तिवारी के बेटे को टिकट देगी. यशपाल आर्य अपनी पुरानी बाजपुर सीट से भाजपा के उम्मेंदवार होंगे और उन का बेटा नैनीताल से कांग्रेस की सरिता आर्य के सामने भाजपा उम्मेंदवार होंगे.
लोक सभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए सतपाल महाराज ने चौबटाखाल से चुनाव लडने का मन बनाया है, जबकि उन की पत्नी और कांग्रेस सरकारो में मंत्री रही अमृता रावत इस बार चुनाव नहीं लडेगी.
आपकी प्रतिक्रिया