लगता है उत्तराखंड कांग्रेस सिर्फ हरीश रावत की पार्टी बन कर रह जाएगी. कांग्रेस के दिग्गज नेता, राज्य सरकार में मौजूदा मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने आज भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, दो पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी और पूर्व मुख्यमंत्री जनरल खंडूरी की मौजूदगी में भाजपा ज्वायन कर ली.
सूत्रो के मुताबिक उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री केंद्र के पूर्व मंत्री और आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एन.डी.तिवारी कल मंगलवार को भाजपा में शामिल होंगे. भाजपा एन.डी.तिवारी के बेटे को टिकट देगी. यशपाल आर्य अपनी पुरानी बाजपुर सीट से भाजपा के उम्मेंदवार होंगे और उन का बेटा नैनीताल से कांग्रेस की सरिता आर्य के सामने भाजपा उम्मेंदवार होंगे.
लोक सभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए सतपाल महाराज ने चौबटाखाल से चुनाव लडने का मन बनाया है, जबकि उन की पत्नी और कांग्रेस सरकारो में मंत्री रही अमृता रावत इस बार चुनाव नहीं लडेगी.
आपकी प्रतिक्रिया