आगरा। समाजवादी पार्टी के विधायक राजा अरिदमन सिंह और उन की पत्नी रानी पक्षालिका दोनो ने सपा का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली है. अरिदमन सिंह और पक्षालिका को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले शुक्रवार समाजवादी पार्टी से महासचिव अशोक प्रधान ने भी इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था.
राजा अरिदमन सिंह आगरा की बाह सीट से विधायक हैं. सपा उन्हें इस बार भी उम्मीदवार बनाया है. इतना ही नही रानी पक्षालिका को भी सपा ने खैरागढ से अपना उम्मींदवार घोषित किया हुआ है. रानी ने पिछली बार भी चुनाव लडा था. अखिलेश यादव ने रानी पक्षालिका सिंह को मंत्री का दर्जा देते हुए लाल बती भी दी हुई थी.
अरिदमन सिंह वह नेता हैं जो अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव दोनों लिस्ट में थे. दोनों ही गुटों ने उन्हें बाह सीट से उम्मीदवार बनाया था. अरिदमन में साइकिल चुनाव चिन्ह के झगड़े अखिलेश-मुलायम को गच्चा देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए.
आपकी प्रतिक्रिया