नई दिल्ली। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि उन्होने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया. क्योंकि जहां उन्होंने बयान दिया था वह एक धार्मिक सभा थी, राजनीतिक सभा नहीं थी. इसलिए कानूनी तौर पर यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.
http://indiagatenews.com/indiagate-se-080117
शनिवार 6 जनवरी को मेरठ के शनि मंदिर में साक्षी महाराज ने कहा था कि देश की जनसंख्या के लिए वे लोग जिम्मेदार हैं जिनकी चार पत्नी और चालीस बच्चे होते हैं. हालांकि उन्होंने किसी समुदाय विशेष का नाम नहीं लिया था लेकिन मीडिया के एक वर्ग ने उनके इस बयान को मुस्लिम समुदाय से जोड़कर देखा और बवाल खडा कर दिया था.
http://indiagatenews.com/election-commission-sent-notice-to-sakshi-maha…
इस बीच मेरठ के संतों ने कहा कि अगर साक्षी महाराज के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो वे आदोंलन करेंगे. संत समाज का कहना है कि जिस कार्यक्रम में उन्होंने बयान दिया है वह कार्यक्रम बहुत पहले से आयोजित थी. साथ ही यह कोई राजनीतिक मंच नहीं था. इसलिए जो कुछ उन्होंने कहा वह राजनीतिक नहीं है.
आपकी प्रतिक्रिया