कांग्रेस के उपनेता अमरिंदर सिंह का लोकसभा से इस्तीफा मंजूर हो गया है . अब अमृतसर लोकसभा सीट पर पजाब विधानसभा चुनावो के साथ ही फरवरी 2017 में चुनाव होगा. अमरिंद्र सिंह ने अरुण जेतली को हरा कर लोकसभा का चुनाव जीता था. अरुण जेतली ने अमृतसर से लोकसभा चुनाव लडने के लिए नवजोत सिंह सिद्धु का टिकट कटवाया था. सिद्धु को बाद में मोदी ने राज्यसभा का सदस्य मनोनीत कर दिया था. लेकिन सिद्धु ने इस्तीफा दे कर भाजपा भी छोड दी थी.
सिद्धु अब कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वैसे कहा तो यह गया था कि अमरिंद्र सिंह ने सतलुज-यमुना लिंक (एसवाइएल) नहर जल बंटवारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में लोकसभा से अपना इस्तीफा सौंपा है. लेकिन अंदर की बात यह है कि अमरेंद्र ने सिद्धु का कांग्रेस में प्रवेश आसान बनाने और खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मींदवार घोषित करवाने के लिए दोधारी तलवार चली थी. अब यह स्पष्ट होने लगा है कि सिद्धु कांग्रेस टिकट पर अमृतसर से लोकसभा का उपचुनाव लडेंगे. लेकिन मुख्य राजनीतिक सवाल यह है कि क्या अरुण जेतली अब लोकसभा का उप चुनाव लडेंगे.
आपकी प्रतिक्रिया