प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के समय सिर्फ इतना कहा था दिवाली के मौके पर सीमाओं पर तैनात सैनिकों को संदेश भेजें ताकि उन्हें एहसास हो कि सारा देश उन के साथ है. तब से दूरदर्शन पूरी तरह युद्ध के मैदान में परिवर्तित हो चुका है. लगातार संदेश2सोलजियर कार्यक्रम दिखाया जा रहा है. समाचारों में युद्ध का मैदान सैन्य साजो सामान, आग उगलती तोपें, सैन्य हवाई जहाज दिखाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं 75 फीसदी खबरें भारत पाक सीमा के हालात को लेकर एंव सीमा पर चल रही गोली-बारी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के पार्थिव शरीर उन के गृह क्षेत्र में पंहुचने पर होने वाले दाह संस्कारों और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों से जुडी होती हैं. समाचारों के अंतराल में भी सीमा प्रहरियों के नाम समर्पित संदेश सुनाए जा रहे हैं. पिक्चरों के वे सीन दिखाए जा रहे हैं, जिन में भारतीय सेना के जौहर हैं.
आपकी प्रतिक्रिया