अपने खिलाफ मानहानि के मुकद्दमे में आज असम की कामरूप कोर्ट में पेश हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाद मे कहा कि वह डरने वाले नहीं है चाहे उन के खिलाफ कितने भी मुकद्दमे लगाए जाए. उन्होने कहा कि उनके विरोधी उन्हे राजनीतिक लडाई से भटकाना चाहते हैं , जबकि वह आरएसएस के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे . राहुल गांधी को 5 नवम्बर को दुबारा कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए है. असम में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होनेआरएसएस पर आरोप लगाया था कि आरएसएस वालंटियरो ने उन्हे एक मंदिर में जाने से रोका गया. इस पर आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने उन के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा ठोका है. अदालत में पेश होने के बाद उन्होने कहा कि वह गरीबो की लडाई जारी रखेंगे,जब कि उन्हे गरीबो की मदद से रोकने के लिए उन के खिलाफ केस लगाए जा रहे हैं.
आपकी प्रतिक्रिया