रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बिहार के सीएम नीतिश कुमार के बीच आज चाय की चुस्कियों के साथ शराबबंदी के मसले पर चर्चा हुई। बता दें कि नीतिश कुमार आज कुर्मी समाज के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ की राजधानी आए थे और उन्होंने यहां करीब 50 हजार लोगों को शराबबंदी का संकल्प दिलवाया।
बता दें कि शाम करीब पांच बजे नीतिश कुमार मुख्यमंत्री आवास में रमन सिंह से मिलने पहुंचे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे नीतीश कुमार वापस पटना रवाना हो गए। पटना वापसी के पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतिश ने कहा कि नशामुक्ति एक अभियान है। छतीसगढ़ में भी यह अभियान चल रहा है। नीतिश कुमार ने कहा कि पूर्णशराब बंदी अगर बिहार में हो सकती है तो दूसरे राज्यों में भी हो सकती है।
आपकी प्रतिक्रिया