जेटली मानहानि केस: सरकारी पैसों से अपना मुकदमा लड़ना चाहते हैं केजरीवाल?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डीडीसीए मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि केस का कानूनी खर्चा सरकारी खजाने से चुकाना चाहते हैं? दिल्ली सरकार ने लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल को खत लिखकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि केस में कानूनी खर्चों के बिल का भुगतान कराने को कहा है। न्यूज चैनल 'टाइम्स नाउ' ने आज खुलासा किया कि उस के पास दिल्ली सरकार का एलजी को लिखा वह खत मौजूद है, जिसमें 3.86 करोड़ रुपये के कानूनी खर्च के बिल का भुगतान कराने को कहा गया है। लीगल बिल का भुगतान कराने की मांग पर एलजी अनिल बैजल कानूनी राय ले रहे हैं। यह लीगल बिल मशहूर वकील राम जेठमलानी के अरविंद केजरीवाल की तरफ से अलग-अलग अदालतों में पेश होने की फीस है।
आपकी प्रतिक्रिया