आधी रात को राहुल ने इरादा बदल लिया

Publsihed: 09.Dec.2023, 20:34

इंडिया गेट से अजय सेतिया / महुआ मोइत्रा, दानिश अली और राहुल गांधी का खेल हो गया| जब रमेश विधूड़ी ने दानिश अली को कटुआ और भडवा कहा था, तब राहुल गांधी दानिश अली के घर जा कर उनसे मिले थे| दानिश अली ने घर आए राहुल गांधी को गले लगाया था| राहुल गांधी के गले लगने की वह तस्वीर मायावती को चुभ रही थी| दानिश अली पर आरोप था कि उन्होंने पहले मोदी को नीच कहा था तब विधूड़ी ने उन्हें भडवा और कटुआ कहा था| अब पिछले एक हफ्ते से, जब से संसद का सत्र शुरू हुआ था, दानिश अली की राहुल गांधी से, राहुल गांधी की महुआ मोइत्रा से, और महुआ मोइत्रा की दानिश अली से दोस्ती के चर्चे चल रहे थे| जब दानिश अली और महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचरण कमेटी में शिकायत की गई थी, और दोनों एक दूसरे का साथ दे रहे थे, तभी मैंने अपने एक वीडियो में कहा था कि दानिश अली अगला चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ेंगे, क्योंकि राहुल गांधी की दानिश अली से मुलाक़ात के बाद मायावती उन्हें टिकट नहीं देगी| आखिर वही हो गया, मायावती ने दानिश अली को पार्टी से निकाल बाहर किया है| इधर महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता गई और उधर मायावती ने दानिश अली को पार्टी से निकाल दिया| इसी बीच राहुल गांधी का भी कांड हो गया| सात दिसंबर और आठ दिसंबर के अपने वीडियो में मैंने बताया था कि पार्टी की हार और संसद सत्र के बावजूद राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं| मैंने यह भी बताया था कि मनी लांड्रिंग के लिए बदनाम मलेशिया भी उन के टूर में शामिल है| आठ दिसंबर को जब महुआ मोइत्रा को लोकसभा से बर्खास्त किया गया, तो राहुल गांधी गायब थे, क्योंकि वह विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे थे| लोकसभा चुनावों से पहले विदेश यात्राएं उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं| आठ दिसंबर की आधी रात को उन्हें विदेश रवाना होना था| आधी रात को ही यह कांड हो गया| क्योंकि इस बीच दो बड़ी घटनाएं हो गईं थीं, जिनके कारण राहुल गांधी ने अपना टूर एयरपोर्ट जाने से दो घंटे पहले केंसिल कर दिया| उन्हें हार की कोई परवाह नहीं थी, उन्हें संसद सत्र की भी कोई परवाह नहीं थी, तो ऐसी कौन सी बड़ी घटना हो गई, कि उन्हें टूर केंसिल करना पड़ा| बड़ी घटना यह हुई कि झारखंड के धीरज साहू के घरों, दफ्तरों में पड़े छापों में 250 करोड़ रुपया बरामद हो गया| धीरज  साहू कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं, और राहुल गांधी के बहुत करीबी हैं| आयकर विभाग को आशंका है कि यह पैसा लोकसभा चुनाव के लिए इक्कट्ठा किया गया था| अब जांच यह शुरू हो गई है कि यह पैसा धीरज साहू का है या कांग्रेस का है, मनी लांड्रिंग से इक्कठा किया गया है, देश से इक्कठा किया गया है, या विदेशों से भी आया है| क्या डालरों को भारतीय करंसी में बदला गया है| पैसा कहां कहां से झारखड और उड़ीसा पहुंचा था| राहुल गांधी की मलेशिया सिंगापुर यात्रा का केंसिल होना इसी घटना से जुडा है| कांग्रेस ने सिर्फ इतना कहा है कि अपरिहार्य कारणों से यात्रा केंसिल हुई| यह नहीं बताया की वह अपरिहार्य कारण इनकम टेक्स के छापे थे, जिसमें ढाई सौ करोड़ जब्त हो गया है| आयकर विभाग ने सब से पहले उड़ीसा की शराब की फेक्ट्री में छापा मारा था| इसके बाद बालदेओ साहू एंड ग्रुप आफ क्म्प्नीस के उड़ीसा और झारखंड के ठिकानों पर छापे मारे| यह कंपनी कांग्रेस के सांसद धीरज साहू की है| राज्यसभा में उनकी यह तीसरी टर्म है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटों से भरी अलमारियों के फोटो अपने एक्स हेंडिल पर शेयर करते हुए लिखा है यह नोटों की गढ़ियाँ देखो, और फिर उनके नेताओं के भाषण सुनो| कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा है कि लूट का एक एक पैसा वसूल किया जाएगा, यह मोदी की गारंटी है| कांग्रेस ने सफाई दी है कि साहू परिवार का बहुत पुराना बिजनेस है, और इतना पैसा इक्कठा होना बड़ी बात नहीं है| कांग्रेस को यह सफाई देने की जरूरत क्यों पड़ी| इस सफाई से कांग्रेस खुद कटघरे में खड़ा हो गई, क्योंकि 50, 000 रूपए से ज्यादा कैश तो रखा ही नहीं जा सकता| इनकम टेक्स, ईदी और सीबीआई के छापों में  ये जो जगह जगह नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं ना, देश की जनता उसे देश रही है|

आपकी प्रतिक्रिया