मंत्रिमंडल का फेरबदल 21-22 जून को हो सकता है , भाजपा की राष्ट्रिय कार्यकारिणी का गठन भी इस के बाद होगा । सूत्रों के मुताबिक कार्यकारिणी बैठक भी टाली जा रही है। । 12 जून की अब दिल्ली मे सिर्फ पदाधिकारियों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक ही होगी । पूर्वोतर मे भाजपा की बढ़त; असम विधान सभा मे जीत से शुरू हुयी भाजपा की सफलता पूरवोतर मे लगातार आगे बढ़ रही है । गुवाहाटी महानगर पालिका पर कब्जे के बाद भाजपा को आज इम्फ़ाल नागा निगम मे जोरदार सफलता मिली। भाजपा को निगम मे 12 सीटें मिली हैं , जबकि कांग्रेस को 10 सीटें मिली हैं। इसका श्रेय भाजपा महासचिव राम माधव और पूर्वोतर के संगठन प्रभारी अजय जामवाल को जाता है , इन दोनों के हाथ मे पूरवोतर भाजपा की कमान है।
आपकी प्रतिक्रिया