भाजपा ने यूपी के 149 उम्मींदवार घोषित किए

Publsihed: 16.Jan.2017, 20:48

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 11 फरवरी को वोट डाला जाएगा। आखिरी चरण के लिए वोटिंग 8 मार्च को होगी। काउंटिंग 11 मार्च को होगा।

उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव के बाद  विधानसभा नेता का चयन किया जाएगा। बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए भी 64 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बीजेपी ने पंजाब के लिए बचे 6 उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है।

आपकी प्रतिक्रिया