अखिलेश यादव और मुलायम यादव में आज सुबह फोन पर बात हुई है. इस के बाद मुलायम सिंह यादव आज सुबह अकेले लखनऊ लौट गए. पता चला है कि आज़म खान ने दोनो के बीच बात करवाई है,हालांकि उन्होने इस की पुष्टि या खंडन नहीं किया है. हालांकि दूसरी तरफ दोनो कैम्पो की ओर से चुनाव आयोग के सामने पैरवी जारी है.
पार्टी पर पकड कमजोर पडने के बाद मुलायम सिंह चुनाव चिंह साईकिल बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि अखिलेश यादव ने भी साईकिल पर दावा ठोकने के लिए आज राम गोपाल यादव को चुनाव आयोग भेजा है. चुनाव आयोग ने कल मुलायम सिंह को सुना था और आज अखिलेश कैम्प को सुना. अखिलेश कैम्प का दावा है कि सपा की राष्ट्रीय परिषद के 429 सदस्यो में से 420 उन के साथ हैं.
अखिलेश कैम्प की कोशिश है कि अगर उन्हे साईकिल न मिले तो मुलायम सिंह को भी न मिले. अखिलेश यादव ने मन बनाया है कि साईकिल न सही उन्हे मोटर साईकिल मिल जाए.अखिलेश को साईकिल की ज्यादा चिंता नहीं है क्योंकि बाप-बेटे की इस लड़ाई में मुलायम की छवि के आगे अखिलेश ज्यादा चमकते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ सपा के कार्यकर्ता ही नहीं आम आदमी का रुख भी अखिलेश की तरफ है.
हालांकि अमर सिंह के कट्टर विरोधी आज़म खान अभी भी बाप-बेटे में सुलह कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आज़म खान ने आज मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद लखनऊ में कहा कि मुसलमानो में रोष है, क्योंकि मुसलमान चाहते हैं कि सपा सरकार ही बने. उन्होने कहा कि अभी भी उम्मींद खत्म नहीं हुई है, पहले उन्होने कोशिश की थी और कामयाबी मिली थी, अब भी सब कुछ सम्भव है. लेकिन उन्होने स्पष्ट नहीं किया कि वह समझौते की कोशिशो में जुटे हैं. आज़म खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ की कि चुनावो में धर्म का इस्ते
आपकी प्रतिक्रिया