राजनाथ आज लेह, कल कारगिल

Publsihed: 03.Oct.2016, 12:34

गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस भारत-पाक के  गर्म माहौल में बॉर्डर का दौरा करने जा रहे हैं। राजनाथ आज लेह और 4 अक्टूबर को कारगिल का दौरा करेंगे।जम्मू कश्मीर तक पहुंच बनाने के मोदी सरकार के प्रयासों के तहत राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय लेह और करगिल के दौरा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वह विभिन्न वर्गो के लोगों से बातचीत करेंगे। राजनाथ सिंह आज लेह और 4 अक्टूबर को करगिल का दौरा करेंगे।

 

राजनाथ इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और लोगों से बातचीत करेंगे और कश्मीर घाटी में वर्तमान अशांति को लेकर उनके विचार जानेंगे।

गृह मंत्री अधिकारियों के साथ गए थे और उसके बाद 4-5 सितंबर को सर्वदलीय शिष्टमंडल के साथ गए थे। गृह मंत्री 24-25 अगस्त को श्रीनगर गए और फिर 23-24 जुलाई को गए थे। उन यात्राओं के दौरान लद्दाख छूट गया था, ऐसे में गृह मंत्री लेह और कारगिल अलग से जा रहे हैं। राजनाथ सिंह सुबह 11.30 बजे के करीब लेह पुहंचेंगे।

आपकी प्रतिक्रिया