लखनऊ की सडको पर उतरे राहुल

Publsihed: 23.Sep.2016, 21:42

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अपने रोड शो के दौरान युवाओ के सीधे सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश की. बातचीत में उन्होने मोदी सरकार के वादो पर सवाल किये और उनसे पूछा कि क्या मोदी ने अपने वायदे पूरे किए. तेलीबाग से निकलते समय राहुल गांधी ने सरफराज नामक युवक से पूछा की मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी क्या आपको रोजगार मिला? तो उस युवक ने राहुल गांधी से कहा की अभी तक उसे रोजगार नहीं मिला।रोड शो के दौरान राहुल ने कहा कि मोदी जी ने सभी को 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था। लेकिन नही मिला। उन्होने कहा कि पीएम के शब्दों में वजन होना चाहिए।

लखनऊ में राहुल गांधी का रोड शो काफी चर्चा का रहा. लोग घरों से राहुल की तस्वीर लेते नजर आए।  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ‘ये जवानी है कुर्बान, राहुल गांधी तेरे नाम’ के नारे लगाए। रोड शो से पहले राहुल कैथेड्रल चर्च पहुंचे और रैदास मंदिर भी गए। यहां से वे नदवा कॉलेज भी गए, जहां उन्‍होंने बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्रों से मुलाकात की। राहुल के साथ राज बब्‍बर और शीला दीक्षित भी मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी राजधानी के युवाओं से जुड़कर पूरे प्रदेश में यह संदेश देना चाहते हैं कि वो हर व्यक्ति के साथ हैं।

 

 

आपकी प्रतिक्रिया