सूरत. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल रविवार को रैली में भाजपा पर जमकर बरसे. सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पटेल समुदाय के साथ गलत कर रही है. केजरीवाल हार्दिक पटेल के समर्थन में खुल कर बोले और उन्हें सबसे बड़ा देशभक्त बताया. यह बात गौर करने वाली है कि पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर राजद्रोह का केस चल रहा है. केजरीवाल ने यहां आगे कहा कि भाजपा विरोध सहन नहीं कर पाती है.
केजरीवाल ने पाटीदार और दलित समुदायो को आकर्षित करने का कोई मौका नही छोड़ा. पातीदारो के अलावा दलितों की पिटाई का मुद्दा भी इस रैली में उठाया. केजरीवाल ने मंच से कहा कि गौरक्षकों के भेस में गुंडों को भाजपा का संरक्षण हासिल है. रैली में अरविन्द केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए. उस समय तो रैली में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब कुछ लोगों का झुण्ड केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगा. लोगों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए. अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी की यहां चुनाव लड़ने की तैयारी है. वहीं गुजरात में उनके सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान की वजह से उन्हें गद्दार बताते पोस्टर भी लगे हुए हैं.
आपकी प्रतिक्रिया