नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान दलबदल का जोर जारी है, इसी बीच भोजपुरी गायक और दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन को भाजपा में ले आए हैं. रविकृष्ण आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। रवि के बीजेपी में शामिल होने के बारे में दिल्ली से सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस संबंध में ट्वीट पर सब से पहले बताया था। तिवारी ने अपने ट्वीट में कहा था कि आज भोजपुरी अभिनेता बीजेपी में जॉइन करेंगे।
44 साल के रवि किशन की प्रीति से शादी हुई है। वे पत्नी और 4 बच्चों रेवा, तनिष्क, इशिता और सक्षम के साथ मुंबई में रहते हैं। 17 जुलाई 1971 को यूपी के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में उनका जन्म हुआ था। फिलहाल रवि किशन टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अहम रोल प्ले कर रहे हैं। इससे पहले वे कई भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।
आपकी प्रतिक्रिया