जे हुई न बात, योगी ने किए 86 लाख किसानों के कर्जे माफ़

Publsihed: 04.Apr.2017, 19:52

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का भार संभालने के बाद से ही जनता हित के लिए बड़े-बड़े दावे करने वाले योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पहली कैबिनेट बैठक कर प्रदेश की जनता को बड़ा उपहार दिया है। दरअसल, चुनाव से पहले संकल्प पत्र के वादों को पूरा करते हुए योगी ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्या सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि सूबे के 86 लाख किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ़ होगा।

बीजेपी के चुनावी लोक संकल्प पत्र के मुताबिक लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफ़ी के प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद थी। बीजेपी ने अपने लोक संकल्प पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया जाएगा।

आपकी प्रतिक्रिया