भारत का राष्ट्रीय फूल कमल तो भाजपा के पास, दीपावली के दिन पूजा की थाली में "कमल" का फूल भी शामिल किया जाता है. क्योंकि धन की देवी लक्ष्मी "कमल"के फूल पर विराजमान रहती है. लेकिन आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह "झाडू" का भी दीपावली से गहरा रिश्ता है. भारतीय परंपरा के अनुसार दिवाली के दिन बहुत लोग "झाड़ू" खरीद कर उसकी पूजा करते हैं और अगले दिन इसे इस्तेमाल भी करते है. आज हिंदुओ के "हाथ" में "कमल" भी होगा, "झाडू" भी.
धारणा है कि झाड़ू की पूजा करने से घर के सारे दोष दूर होते हैं. जानिए झाड़ू से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे...
- हमेशा याद रखें कि झाड़ू को कभी पूजा घर, भंडार ग्रह और बेडरुम में न रखें. क्योंकि बेडरुम में झाड़ू रखने से वैवाहिक जीवन में अनबन शुरू हो जाती है.
- कभी भी झाड़ू को पैर से लांघना नहीं चाहिए. झाड़ू को कभी जलाना नहीं चाहिए इससे मां लक्ष्मी का अपमानित होती हैं.
- झाड़ू को कभी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. बहुत समय से इस्तेमाल हो रही झाड़ू को घर में नहीं रखना चाहिए. इसकी जगह पर आपको नई झाड़ू लानी चाहिए.
- ऐसा माना जाता है कि कि झाडू को खुला करके रखना अपशगुन माना जाता है. मेन गेट पर झाड़ू कभी दिखनी नहीं चाहिए. अगर घर में झाड़ू का इस्तेमाल न हो तो उसे नजर के सामने नहीं रखना चाहिए.
- दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त में झाड़ू दान करनी चाहिए.
- इसके अलावा अगर नए घर में अगर ग्रहप्रवेश करना हो तो घर में झाड़ू लेकर ही प्रवेश करें.
- अगर झाड़ू काफी पुरानी हो जाए तो शनिवार के दिन ही पुरानी झाड़ू बदलनी चाहिए. इसके अलावा शनिवार को घर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए.
आपकी प्रतिक्रिया