टाईम्स नाऊ न्यूज चैनेल की मालिक बेनेट कोलमेन एंड कम्पनी लि. ने अपने पूर्व सम्पादक अर्नब गोस्वामी पर विश्वासघात ,चोरी का आरोप लगाया है कि उन्होंने और टाईम्स नाऊ की पूर्व पत्रकार प्रेमा नारायण ने टाईम्स नाऊ छोड़ने से पहले सुनंदा पुष्कर की स्टोरी चोरी की और अपने नए चैनेल रिपब्लिक पर चलाई | मुम्बई केजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दायर शिकायत में कहा गया है रिपब्लिक टीवी ने सुनंदा पुष्कर के सम्बन्ध में जो स्टोरी दिखाई है , वह उस समय रिकार्ड की गयी थी,जब वे दोनों टाईम्स नाऊ में काम करते थे, और नौकरी छोड़ कर जाते समय उन्होंने टाईम्स नाऊ की ये टेप्स चुरा कर रिपब्लिक टीवी पर दिखाई | दायर की गयी रिपोर्ट में लालू यादव और जेल में बंद शहाबुद्दीन की फोन वार्ता भी टाईम्स नाऊ ने अपनी टेप बताया है | अर्नब गोस्वामी ने चेनेल के शुरुआती दिवस पर दिखाया था | अरनब गोस्वामी ने बुधवार रात खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि अगर लालू यादव और शहाबुद्दीन के बीच हुई फोन वार्ता की टेप टाईम्स नाऊ के पास थी, तो उन्होंने उसे चलाया क्यों नहीं , जबकि वह तो पिछले पांच महीने उस चैनेल में नहीं थे | आतंकवाद पर बहस के दौरान अरनब गोस्वामी ने इस मुद्दे को दो बार उठाया, लेकिन उन्होंने एक बार भी सुनंदा पुष्कर की टेप पर एक बार भी कुछ नहीं कहा | प्रेमा श्रीदेवी की ओर से दिखाई गयी सारी वार्ता पहले टाईम्स नाऊ पर चलचुकी थी |
आपकी प्रतिक्रिया