नई दिल्ली। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक और धार्मिक गुरु जाकिर नाइक ने कहा कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि ईडी ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ईडी जल्द ही जाकिर नाइक को समन जारी करेगा।
जाकिर नाइक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से घिरे हुए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जाकिर नाइक को समन जारी किया था जिसके बाद जाकिर नाइक ने कहा कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे जांच में सहयोग देंगे लेकिन फिलहाल वे भारत नहीं लौट रहे हैं। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को मिले 200 करोड़ रुपए की जांच ईडी कर रहा है। कई बार उन्हें समन भेजा जा चुका है।
आपकी प्रतिक्रिया