बिखर रहे हैं एनडीए के छोटे छोटे दल

Publsihed: 14.Feb.2019, 18:07

 

नई दिल्ली | आंध्र प्रदेश के सहयोगी दल टीडीपी और बिहार के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक शक्ति पार्टी के द अब यूपी के सहयोगी अपना दल और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड के संगमा ने भी एनडीए छोड़ने की धमकी दी है | शिवसेना पहले ही अलग चुनाव लड़ने की धमकी दे चुकी है | यूपी के केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है |  उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्तियों में 'अपने' लोगों को नज़रअंदाज किए जाने पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लौटा देंगे | 

ओपी राजभर ने पिछड़ा वर्ग आयोग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिये 28 लोगों की सूची प्रस्तावित की थी. उन्हें जानकारी मिली है कि उनमें से 27 लोगों की उपेक्षा कर दी गयी. आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर मनमाने ढंग से नियुक्ति कर दी गयी. ऐसे में मंत्री बने रहने का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि वह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी को लौटा देंगे. हालांकि दिव्यांग कल्याण महकमे की जिम्मेदारी वह अपने पास रखेंगे. 

राजभर ने एक ट्वीट किया और लिखा- 'पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति न दिए जाने एवं पिछड़ी जातियों के 27% आरक्षण के बंटवारा करने के लिए सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट आने के बाद भी रिपोर्ट लागू न करने से आज मैं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मुख्यमंत्री को सौप दूंगा.'

 

आपकी प्रतिक्रिया