लालू की रैली में पहुंचे शरद यादव की जदयू से विदाई

Publsihed: 27.Aug.2017, 13:22

पटना | लालू प्रशाद यादव की बीजेपी भगाओ-देश बचाओ रैली में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद , पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव और सीपी जोशी और कई अन्य विपक्षी नेता उनके साथ मंच पर पहुंच गए हैं | सीपीआई नेता डी राजा भी मंप पर उपस्थित हैं। शरद यादव  आज ही जनता दल यू से निलम्बित किए जाने के संकेत हैं |

  • बिहार के सीएम नीतीश कुमार शरद यादव को पार्टी से निकालने में जुट गये हैं।
  • शरद यादव को उच्च सदन से निकालने शुरुआत कर दी है।
  • त्यागी ने शरद यादव की चिट्ठी सौंपी है। 
  • लिखा है,आप आरजेडी रैली में शामिल हो रहे हैं,तो आप पार्टी से बाहर हैं। 

सोनिया गांधी खुद शामिल नहीं हुई और राहुल गांधी रैली से ठीक पहले विदेश चले गए | लेकिन कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजा़ाद, बिहार कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी और हनुमंता राव पहुंचे है | करीब 15-16 राजनीतिक दल इसमें हिस्सा ले रहे हैं |

'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' रैली में तेजस्‍वी ने भाजपा पर हमला बोला।

  • उन्‍होंने पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार से सावधान रहने को कहा।
  • हमें किसी सांप्रदायिक ताक़तो की बातों में नहीं आना है।

हालांकि राजद की रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती के भाग नहीं लेने से विपक्षी एकता के प्रयास पर सवालिया निशान लगने लगे हैं तथा जदयू ने इसे लेकर तंज भी किया है. हालांकि विपक्ष ने दावा किया है कि इस रैली से विपक्ष, भाजपा के खिलाफ नये सिरे से बिगुल फूंकेगा. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल शनिवार को नार्वे की राजधानी ओस्लो के लिए रवाना हो गये. बताया जाता है कि सोनिया स्वास्थ्य कारणों से बाहर के कार्यक्रमों में प्राय: नहीं जा रही हैं. मायावती ने पहले ही इस रैली से अलग रहने की घोषणा कर दी है.

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के संस्थापक शरद यादव की रविवार को पार्टी से औपचारिक विदाई की जाएगी. शरद यादव ने जिन्होंने खुद पिछले दिनों एक सभा में कहा था कि उन्हें अपने घर से बेदख़ल किया जा रहा हैं, अपने खिलाफ कार्रवाई के लिए मन से तैयार बैठे हैं.

शरद यादव रविवार को जैसे ही राजद की पटना के गांधी मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे, उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का आदेश जारी किया जाएगा. इसके बाद आने वाले दिनों में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उनकी सदस्यता रद कराने की औपचारिक कार्रवाई शुरू की जाएगी. शरद यादव शनिवार को पटना रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं और साफ़ किया कि असल जनता दल यूनाइटेड 

आपकी प्रतिक्रिया