सात सांसद 98 विधायक आमदनी से ज्यादा सम्पत्ति में फंसे

Publsihed: 11.Sep.2017, 16:02

नई दिल्ली | केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर पुष्टि की है कि उत्तरप्रदेश को सात सांसदों और 98 विधायकों की सम्पत्ति में बेतहाशा वृधि हुई है | लखनऊ के एक एनजीओ ‘लोक प्रहरी’ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि दो चुनावों के बीच कुछ नेताओं की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। सुप्रीमकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड  जांच कर रि[पोर्ट पेश कीहै |

आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि, दो चुनाओं के बीच 26 लोकसभा सांसदों में से 7, तथा 98 विधायकों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीडीटी से पूछा कि रडार पर आए इन नेताओं के खिलाफ क्या करवाई की गई है ? फिलहाल इस मामले में सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी और जिन सांसदों और विधायकों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, उनके नामों की सीलबंद रिपोर्ट सीबीडीटी कोर्ट में दायर करेगा।

 

आपकी प्रतिक्रिया