नेशनल हेराल्‍ड केस : सोनिया-राहुल को झटका

Publsihed: 12.May.2017, 20:39

नई दिल्‍ली: नेशनल हेराल्‍ड केस में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के सर्वाधिक शेयर वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की जांच आयकर अधिकारियों द्वारा की जाएगी | दरअसल इस कंपनी में ये मुख्‍य शेयरधारक हैं | दिल्‍ली हाई कोर्ट ने कहा कि आपको जांच का सामना करना होगा | दरअसल यह पूरा मामला एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड से जुड़ा है | यह नेशनल हेराल्‍ड समेत तीन अखबारों की प्रकाशक कंपनी है | 

अंग्रेजी डेली नेशनल हेराल्‍ड की स्‍थापना जवाहरलाल नेहरू थे और प्रधानमंत्री बनने से पहले वह इसका संपादन करते थे | 2008 में इस कंपनी को बंद कर दिया गया | उस वक्‍त पर कथित रूप से 15 मिलियन डॉलर का बकाया कर्ज था |

उल्‍लेखनीय है कि बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यन स्वामी ने सोनिया, राहुल और दूसरों पर नेशनल हेराल्ड मामले में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है | बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने इसको कांग्रेस के लिए 'बड़ा झटका' करार दिया | वहीं कांग्रेस ने कहा कि ये पार्टी के लिए झटका नहीं है | कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोर्ट ने आयकर आकलन अधिकारियों के समक्ष आपत्तियों को दर्ज कराने की अनुमति प्रदान की है|

आपकी प्रतिक्रिया