आजम खान पर देशद्रोह का केस दर्ज

Publsihed: 01.Jul.2017, 18:16

रामपुर | सुरक्षा बलों को लेकर अपने विवादित बयान पर 3 शिकायतें दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने जोर देकर कहा है कि उन्होंने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है और न ही सेना का कोई अपमान किया है। खान ने कहा, 'मैंने जो कुछ भी कहा, वे मेरे शब्द नहीं थे। मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है या सेना का कोई अपमान नहीं किया है।' आज़म खान के खिलाफ तीन केस दर्ज हो चुके हैं , जिन में से  देशद्रोह का केस भी है |
आजम ने आगे कहा, 'हमें उस दिन पर शर्म महसूस करना चाहिए जब एक तरफ तो पाकिस्तान हमारे सैनिकों का सिर कलम कर रहा था तो और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का दौरा किया।' इससे पहले सेना पर कथित विवादित टिप्पणी करने के लिए आजम खान के खिलाफ शुक्रवार को बिजनौर के चांदपुर पुलिस स्टेशन में देशद्रोह का केस दर्ज हुआ। आजम के बयान को लेकर कई नेताओं और संगठनों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी। चांदपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा, 'आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह), 131 (दंगे के लिए उकसाना या ड्यूटी पर तैनात सैनिक को विचलित करने की कोशिश करना) और धारा 505 (बयान से लोक शांति भंग करने की कोशिश) के तहत एफ़ाईआर दर्ज की गई है। यह केस बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अनिल पांडे की ओर दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया है।'

जिन धाराओं में आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, अगर उनमें अपराध साबित हो जाता है तो उन्हें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। धारा 124 ए और सेना के अफसरों को सत्यनिष्ठा से विचलित करने की धारा 131, दोनों में आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आजम खान विडियो में वह यह कहते हुए नजर आए थे, 'दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'न इस ब्यानइएह सेना पर बलात्कारी होनेअ आरोप लगाना चाह रहे थे, जिस पर सारे देश में आक्रोशर गुस्से की लहर है | डा.म स्वामीहाह यह बयान किसी मुस्लिम देश में देते तो उनअ सिर कलम कर दिया जाता | 

आपकी प्रतिक्रिया