स्मृति ईरानी के स्कूल रिकॉर्ड की जांच होगी

Publsihed: 17.Jan.2017, 23:04

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वह स्मृति ईरानी के स्कूल रिकॉर्ड की जांच करे. सूचना आयोग ने कहा कि स्कूल रिकॉर्ड निजी सूचना नहीं है. दरअसल सीबीएसई ने दलील दिया था कि स्कूली रिकॉर्ड निजी सूचना है जिसकी वजह से इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है.

सूचना आयोग ने कपड़ा मंत्रालय के कार्यालय और दिल्ली के जिस स्कूल में स्मृति ईरानी ने पढ़ाई की थी उस स्कूल को भी निर्देश दिया है कि स्मृति ईरानी का रोल नंबर या रेफरेंस नंबर सीबीएसई को मुहैया कराए जिससे कि रिकॉर्ड निकालने में आसानी हो.  1991 से 1993 तक के सारे रिकॉर्ड सीबीएसई अजमेर के पास सुरक्षित है। अभी तक ये रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं. और स्मृति ईरानी के दावों के मुताबिक उन्होंने 1991-1993 के बीच दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल से परीक्षा पास की थी।

आपकी प्रतिक्रिया