मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि शुक्ला बने नए सीबीआई निदेशक । सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन(सीबीआई) के नए निदेशक के नाम पर शुक्रवार को कोई फैसला नहीं हो सका था । ऐसा कहा जा रहा है कि शुक्रवार को सेलेक्शन कमिटी ने पांच नाम तय किए थे. 1985 बैच के मध्यप्रदेश कैडर आईपीएस अधिकारी और मध्यप्रदेश के डीजीपी आरके शुक्ला, डीजी सीआरपीएफ राजीव राय भटनागर, यूपी के पूर्व डीजीपी और एनसीएफएस के डीजी जाविद अहमद, बीपीआर के डीजी एपी माहेश्वरी और सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अरविंद कुमार के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी । शनिवार की बैठक में बहुमत के आधार पर शुक्ला के नाम पर सहमति बनी। बीते 24 जनवरी को भी बैठक हुई थी जो बेनतीजा रहा थी । बीते 10 जनवरी को आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद से ही यह पद खाली चल रहा है ।
आपकी प्रतिक्रिया