मुम्बई. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश(सेवानिवृत्त) जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने आप को इलाहबादी गुंडा बताया है.दरअसल मनसे ने करन जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को मुम्बई समेत पूरे महाराष्ट्र में बैन करने की मांग की है. करन की इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर 'फवाद खान' ने भी काम किया है जिसे लेकर मनसे को आपत्ति है. इसी विषय पर काटजू ने राज ठाकरे और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लिया है.काटजू ने ट्वीट किया, "मनसे असहाय लोगों पर हमले क्यों कर रही है? अगर आपमें साहस है तो मेरे पास आइए. मेरा डंडा तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम्हारी खबर लेने के लिए अधीर है."
काटजू ने अगले ट्वीट में लिखा, "मनसे के कार्यकर्ता गुंडे हैं, जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है. मैं इलाहाबादी गुंडा हूं, जिसने संगम का पानी पिया है."काटजू इससे पहले प्रेस परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके है.
आपकी प्रतिक्रिया