अलगाववादियों को पाक फंडिंग से जुड़े 22 स्रोतों पर छापे

Publsihed: 03.Jun.2017, 19:19

नई दिल्ली। राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए ने कश्मीर, हरियाना और दिल्ली में बड़े पैमाने पर छापे मार कर हुरियत नेताओं की बेनामी संपत्ति और उनको फंडिंग करने वालों के यहाँ छापे मार कर दस्तावेज बरामद किए हैं | राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को ही अलागववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’, जावेद अहमद बाबा उर्फ ‘गाजी’ और नईम खान से पूछताछ शुरू की थी | पांच दिन लगातार पूछताछ के बाद एनआईए ने खुलासा किया था कि अलगाववादी नेताओं को पाकिस्‍तान फंडिंग कर रहा है। 

अलगाववादी नेताओं ने खुद ही बताया कि सैयय्द अली शाह गिलानी को पाकिस्तान से अलग अलग चैलनों के माध्यम से पैसे मिलते थे। इस मुख्य तौर पर हवाला और क्रॉस बॉर्डर ट्रेड से मुख्य तौर पर पैसा मिलता था। अलगाववादी नेताओं ने कहा कि हम तो इस खेल के महज के मोहरे हैं, असली बजीर तो कोई और है

इस खुलासे के बाद माना जा रहा था कि एनआईए जल्द सैयद अली शाह गिलानी पर शिकंजा कस सकती है। सूत्रों के मुताबिक़ NIA अब तक कि जांच में कई पुख्ता सबूत मिले हैं। जिनके आधार पर NIA पाक फंडिंग के मामले में जल्द ही FIR भी दर्ज कर सकती है।

 

आपकी प्रतिक्रिया