अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रैली करने पहुंचे राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधा अक्षरधाम मंदिर गए | आज शाम को वह अम्बाजी मंदिर भी जाएंगे | वह गुजरात में अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं | विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी की जबरदस्त जोर आजमाइश के बीच राहुल गांधी इस बीच कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं |
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी लेकर कल की गई सरकार की घोषणाओं की तारीफ की | गांधीनगर के ही चिलोबा में लोगों से रुबरु होते हुए कहा, अच्छी बात है, कांग्रेस पार्टी और हिन्दुस्तान की जनता ने बीजेपी पर दबाव डाला और 20 फीसदी से काफी आइटम उन्होंने 18 फीसदी में ला दिए|
उन्होंने कहा, मगर हम खुश नहीं हैं, अभी हम रुकेंगे नहीं. हिन्दुस्तान को 5 अलग अलग टैक्स नहीं चाहिए | एक टैक्स चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ढांचागत बदलाव चाहिए | तीन दिवसीय सड़क यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर गुजरात के छह जिलों का दौरा करेंगे. दौरे में वह महिलाओं, ग्रामीणों और विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे| बनासकांठा जिले में अम्बाजी मंदिर जाना भी उनके शेड्यूल में बताया जा रहा है. हाल के दिनों में राहुल ने सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात में ऐसी प्रचार यात्राएं की हैं|
आपकी प्रतिक्रिया