गौरी की हत्या आरएसएस-भाजपा ने करवाई : राहुल

Publsihed: 06.Sep.2017, 14:09

नई दिल्ली: गौरी लंकेश की हत्या को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा के खिलाफ बोलने और लिखने वालों की हत्या कर दी आती है | वह गौरी न्केश की हत्या पर टिप्पणी कर रहे थे | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए उन्होंने ने कहा कि पीएम मोदी के कुछ भी कहने के दो मतलब होते हैं, एक उनके चाहने वालों के लिए और एक देश के लिए | वो देश में सिर्फ एक आवाज चाहते हैं | 

राहुल गांधी ने कहा इस हत्या को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता | अहिंसा इस देश का इतिहास है | हिंसा करने वालों को पीएम की घुड़की सिर्फ दिखावे की है | कई बार पीएम मोदी सोचते हैं कि बहुत प्रेशर हो गया तो कुछ हिंसा पर बोल देता हूं | लेकिन वह सिर्फ दिखावा होता है | 

राहुल गांधी ने कहा बहुत दुख की बात है कि एक पत्रकार जो कट्टरपंथी कोशिशों के खिलाफ लडाई लड़ रही थी, उसे मारा गया | मैं उनके परिवार को कहना चाहता हूं कि पूरा हिन्दुस्तान आपके साथ है , सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता  | आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा कोशिश कर रही है, लेकिन सच्चाई को दबाया न सकेगा |

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले ट्वीट कर कहा, 'सच्चाई को कभी खामोश नहीं जा सकता | गौरी लंकेश हमारे दिलों में बसती हैं | मेरी संवेदनांए और प्यार उनके परिवार के साथ हैं | दोषियों को सजा मिलनी चाहिए |' कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, जानी-मानी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं | इस जघन्य अपराध की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं | ये लोकतंत्र की हत्या है | उनके निधन से कर्नाटक ने एक मजबूत प्रगतिशील आवाज खो दी है और मैंने एक दोस्त खो दिया है |

आपकी प्रतिक्रिया