राष्ट्रपति का चुनाव सम्पन्न , नतीजा 20 को

Publsihed: 17.Jul.2017, 20:59

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीन्दवार रामनाथ कोविंद और यूपीए उम्‍मीदवार मीरा कुमार का भविष्‍य मतपेटी में बंद हो गया है। संसद के 99.61 फीसदी और विधानसभाओं के 99.37 फीसदी वोटरों ने वोट डाला | चुनाव परिणाम 20 जुलाई को आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सोनिया गांधी , शरद पवार , राहुल गांधी , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सांडों के साथ संसद भवन परिसर में वोट डाला , जब कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव मोर्य ने सांसद के नाते लखनऊ में वोट डाला |

मनोनीत सांसदों और विधायकों को वोट का अधिकार नहीं होता | संसद के 776 सांसद वोटर हैं, चार सीटें खाली हैं और एक को वोट का अधिकार नहीं है, इस तरह 771 वोटर थे, लेकिन इन में से 768 सांसदों ने वोट डाला , यानि तीन सांसदों ने वोट नहीं डाला | 54 सांसदों ने राज्यों के मुख्यालयों में वोट डाला | देश भर के 4109 विधायकों में से दस सीटें खाली हैं और एक को वोट का अधिकार नहीं है , इस तरह 4098 वोटरों में से 4083 विधायकों ने वोट डाला | अमित शाह समेत पांच विधायकों ने दिल्ली के संसद भवन में , जब कि चार अन्य विधायकों ने किसी अन्य राज्य मुख्यालय में जा कर वोट डाला |   

पीएम मोदी ने वोट देने के बाद विश्‍वास से कहा कि रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्‍ट्रपति बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने 10 बजे से दस मिनट पहले ही पहुँच गए, मोदी को समय से पहले देख कर पोलिंग अधिकारियों के हाथ-पाँव फूल गए , लेकिन अधिकारियों ने उन्हें 10 बजे से पहले वोट नहीं डालने दिया | मोदी को दस मिनट तक इन्तजार करना पडा , इन दस मिनटों में मोदी अधिकारियों से बातचीत करते रहे , इसी बातचीत में मोदी ने पोलिंग पर ड्यूटी कर रहे अधिकारियों से कहा कि, “समय से पहले जगह पर पहुँचने की मेरी आदत बहुत पुरानी हैं, मैं तो अपने स्कूल भी जल्दी पहुँच जाता था |

दिल्ली में मोदी ने तो यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा में सबसे पहले वोट डाला। कुल 776 सांसदों में से 768 सांसदों ने वोटिंग की। संसद भवन में 714 सांसदों ने वोट किया। जबकि यहां 717 सांसदों को वोट करना था। संसद भवन के कमरा नंबर 62 में सांसद और केंद्रीय मंत्रियों ने लाइन में लगकर वोटिंग की। वहीं दूसरी तरफ सभी राज्यों की विधानसभाओं में वोटिंग की गई।

यूपी में सपा नेता आजम खान ने कहा कि मीरा कुमार अच्छी उम्मीदवार हैं। उनके पास एक अच्छा अतीत और एक स्पष्ट छवि है। आजम खां ने कहा मुझे विश्वास है कि सपा का वोटर क्रॉस वोटिंग नहीं करेगा और मीरा कुमार जीतेंगी। हालांकि, सपा नेता शिवपाल यादव बीजेपी उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दे रहे हैं।

इन राज्यों में हुई 100% वोटिंग

अरुणाचलप्रदेश,असम,बिहार,छतीसगढ़,गुजरात,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,झारखंड,उत्तराखंड,नगालैंड,पुडुचेरी।

कोविंद की जीत पक्की!

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है, जिसके अगले दिन यानी 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत पक्की मानी जा रही है। राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल दोनों उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार दलित समुदाय से आते हैं और उन्होंने देशभर में घूम-घूम कर विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

आपकी प्रतिक्रिया