जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन के आसार

Publsihed: 03.May.2017, 00:28

नई दिल्ली | कश्मीर में बिगड़े हालात के बीच मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यपाल एनएन वोहरा की केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की अटकलों को फिर जन्म दे दिया है। वहीं, सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने हालात सामान्य बनाने में केंद्र की उदासीनता का जिक्र करते हुए भाजपा से अलग होने के विकल्प को अपनाने का संकेत दिया है।

सभी पक्षों से जल्द शुरू करें बातचीत

पीडीपी महासचिव निजामदीन बट ने श्रीनगर में मंगलवार को पत्रकारों के साथ राज्य के मौजूदा हालात पर बातचीत में कहा कि केंद्र को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए यहां हालात सामान्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। जल्द से जल्द सभी संबंधित पक्षों से बातचीत शुरू होनी चाहिए।

राज्यपाल शासन की अटकलें जारी

राज्य में बीते कुछ दिनों से पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार को केंद्र द्वारा भंग कर राज्यपाल शासन लागू किए जाने की अटकलें जारी हैं। हालांकि गत दिनों केंद्र सरकार ने इन अटकलों को खारिज किया था और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी कहा था कि मौजूदा गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल हर हाल में पूरा करेगी।

आपकी प्रतिक्रिया