भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि पाकिस्तान को दुनिया से अलग थलग करने की शुरुआत हुई है, आगे और कदम उठाए जाएगे. हालांकि उन्होने पाकिस्तान के ट्रेनिंग केम्पो को ध्वस्त करने सम्बंधी सवाल का जवाब देने से इंकार किया. उन्होने कहा कि अलग अलग स्थिति में अलग अलग रणनीति अपनाई जाती है. राम माधव ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की ओर से अपनाई गई विदेश नीति को दरकिनार कर के नए तरीके से सोच रही है और पाकिस्तान को दुनिया से अलग थलग करने की शुरुआत हो गई है, जिस से पहली बार पाकिस्तान को चिंता हुई है.
सरकार ने दस दिनो में कई कदम उठाए हैं, उन्होने कहा कि सुषमा स्व्राज ने सन्युक्त रासघ्ट्र में सपष्ट किया है कि दुनिया को आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के प्रति स्पष्टट स्टेंड लेना होगा. कांग्रेस ने 2008 में पाकिस्तान से बात चीत बंद कर दी थी. सिंधु जल संधि को रद्द किए जाने सम्बंधी सवाल पर राम माधव ने कहा कि सरकार इस की समीक्षा कर रही है
उन्होने कहा कि हम पाकिस्तान को ले कर नई रणनीति अपना रहे है. हम ने ब्लूचिस्तान पर नया स्टेंड लिया है, हम सिंधु जल संधि पर विचार कर रहे हैं.
आपकी प्रतिक्रिया