पाकिस्तान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी काफी सख्त हैं। मोदी ने कहा कि अब तक पाक के साथ 112 बैठकें हो चुकी हैं। अब आतंक के माहौल में बातचीत नहीं की जा सकती। सोमवार को सिंधु समझौते पर बुलाई गई समीक्षा बैठक में मोदी ने यह बात कही । इस बैठक में पीएम ने अधिकारियों से कहा कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। हम समझौते पर पुनर्विचार करने के लिए गंभीर हैं। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि बिना समझौता तोड़े भी भारत अपने हिस्से का पानी ले सकता हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई मीटिंग में वाटर रिसोर्सेज मंत्रालय के सेक्रेटरी ने एक प्रजेंटेशन दिया, जिसमें कहा गया कि बिना समझौते को तोड़े हुए हम जो अपने हिस्से का ज्यादा पानी पाकिस्तान को दे रहे हैं, उसको रोका जा सकता है। मीटिंग में यह भी कहा गया कि 3.6 मिलियन एकड़ फीट वाटर स्टोरेज पर भारत का हक है। यह पानी हम पाकिस्तान को ज्यादा देर रहे थे, जो कि हम हम रोक सकते हैं। जिससे 6 लाख हेक्टर लैंड में सिंचाई हो सकेगी।
आपकी प्रतिक्रिया