नोबेल मिलने के बाद कैलाश सत्यार्थी जी ने एक नया ट्रस्ट खडा किया है, ताकि नए लोगों को साथ जोड कर नई उमंग और नए उत्साह के साथ अपवंचित बच्चों के समग्र विकास का काम और आंदोलन खडा किया जाए. ट्रस्ट की रूप रेखा तो साल भर पहले बन गई थी.उद्धयोगपति राहुल बजाज साथ जुडे तो ट्रस्ट ने और व्यापक स्वरूप लिया है. बुधवार को फ्रैंडस कालोनी दिल्ली में 10 यूरोपीय देशों के राजदूतों और 40-45 अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नए ट्रस्ट "कैलाश सत्यार्थी चिलड्रनस फांऊडेशन" का उद्घाटन बाल आश्रम के दस बच्चों के हाथों हुआ. बाल आश्रम ट्रस्ट के बोर्ड का एक सदस्य मैं भी हूं.
इसी अवसर पर कैलाश सत्यार्थी जी के साथ एक यादगार तस्वीर.
आपकी प्रतिक्रिया