नई दिल्ली से काठगोदाम को चली गोल्ड स्टेंडर्ड शताब्दी

Publsihed: 06.Nov.2017, 15:23

नई दिल्ली | रेल मंत्रालय ने अपनी पहली गोल्ड स्टेंडर्ड शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली - काठगोदाम के बीच शुरू की है | शताब्दी ट्रेन भारत की प्रीमियर ट्रेन है, लेकिन वक्त के साथ उस में बदलावों की जरूरत महसूस की जा रही थी | रेल मंत्रालय ने 25 करोड़ रूपए की लागत से 15 राजधानी और 15 शताब्दी ट्रेनों में भारी बदलाव शुरू किया है | 

इन ट्रेनों में ट्रेंड स्टाफ होगा जो, पेंट्री का स्टाफ हाईजीन का ख़ास तौर पर ध्यान रखेगा | यात्रियों को भोजन ट्राली से सप्लाई किया जाएगा | प्रीमियम ट्रेनों के स्टाफ की यूनिफार्म अलग तरह से डिजाईन की गई है | यात्रियों को रास्ते में फिल्म , टीवी सीरियल और म्यूजिक का विकल्प दिया जाएगा | 

 

आपकी प्रतिक्रिया