नई दिल्ली | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में मंहगाई घटी, विकास दर बढ़ी है | सरकार ने अर्थव्यवस्था के आंकड़े देख रखे हैं | उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. समय के साथ अर्थव्यवस्था में सुधार होता है | कई फैसलों से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है. मौजूदा अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी से चर्चा हुई है |
इससे पहले सरकार ने राहत देने हुए कहा है कि वह अगस्त और सितंबर महीने के लिए शुरुआती जीएसटी रिटर्न भरने में देरी को लेकर कंपनियों से जुर्माना नहीं वसूलेगी | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीटर पर लिखा है, 'करदाताओं को सुविधा देते हुए जीएसटीआर-3बी भरने के लिए विलंब शुल्क को समाप्त कर दिया गया है |' उन्होंने कहा कि कंपनियों से जो विलंब शुल्क (लेट फी) पहले ही लिया गया है, उसे उनके खातों में वापस कर दिया जाएगा | इससे पहले, सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत जुलाई महीने के रिटर्न फाइल करने में देरी को लेकर लगने वाले शुल्क को समाप्त कर दिया था |
कंपनियों की मांग रही है कि सरकार 3बी रिटर्न भरने में देरी को लेकर लगने वाले जुर्माने को समाप्त करे. आंकड़ों के अनुसार जुलाई के लिए 55.87 जीएसटीआर-3बी भरे गए. वहीं अगस्त और सितंबर के लिये क्रमश: 51.37 लाख और 42 लाख रिटर्न दाखिल किये गये. उचित कर के भुगतान के बाद संबंधित महीने के लिए शुरुआती रिटर्न जीएसटीआर -3बी अगले महीने की 20 तारीख तक भरा जाना है |
आपकी प्रतिक्रिया