कुछ ही घंटों में दो रेल हादसे, राजधानी पटरी से उतरी

Publsihed: 07.Sep.2017, 12:38

नई दिल्ली | रांची से दिल्ली आ रही राजधानी आज दिल्ली में पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई | ट्रेन का इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतर गया | इस से पहले यूपी के सोनभद्र के ओबरा थाना इलाके के फफराकुण्ड रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें 3 AC बोगी भी है |

हादसा सुबह 6 बजे ओबरा डैम स्टेशन से 25 मीटर आगे हुआ | मध्य पूर्व रेलवे के धनबाद डिवीजन के चोपन सिंगरौली रेलखंड पर यह हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 से 15 लोग मामूली जख्मी हुए हैं. पटरी टूटी हुई मिली है जो जांच का विषय है |
 

train accident

ओबरा डैम स्टेशन मैनेजजर का कहना है कि ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के पास हुआ है | ट्रेन स्टेशन से छूटी ही थी तो रफ्तार बहुत कम थी, अगर रफ्तार ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था | पटरी टूटी हुई मिली है | पटरी उतरे 7 डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया और उनके मुसाफिरों को उसी ट्रेन में बिठाकर रवाना कर दिया गया है |

train accident

गौरतलब है कि पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद यह पहला रेल हादसा है |पिछले कुछ समय से लगातार रेल दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. कैबिनेट फेरबदल में पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है | हादसे की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना कितनी बड़ी हो सकती थी | मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा पटरी टूटी पड़ी है|

आपकी प्रतिक्रिया