अजय सेतिया / पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में आज हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने कहा कि बाबा गुरमीत सिंह के समर्थकों से पांच पिस्तौल और 79 कारतूस , दो राईफल ,52 राऊंड कारतूस , 10 पेट्रोल बम , हाकियां, लोहे डंडे, लकड़ी के डंडे बरामद किए गए हैं | इस सम्बन्ध में पंचकूला में 524 बाबा समर्थकों को गिरफ्तार कर के उनके खिलाफ आठ ऍफ़आईआर दर्ज की गई हैं | हरियाणा में 32 लोग मारे गए, जिन में से 28 सिर्फ पंचकूला में मारे गए हैं , लेकिन सिर्फ एक लाश की शिनाख्त हुई है |
हाईकोर्ट की सीनियर वकील अनुपमा गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट को बताया गया था कि राम रहीम ने सिर्फ पांच वाहनों में सिरसा से चंडीगढ़ का सफ़र किया है , लेकिन अखबारी खबरें इस का खंडन करती है | इस लिए एडवोकेट जनरल से पूछा जाए कि अदालत को गलत जानकारी देने के लिए उसे किस ने कहा था , पर हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था , उस ने कहा कि वह पुष्टि कर के अदालत को बताएगा | एडवोकेट जनरल से कहा गया कि वः अदालत को बताए कि सिरसा से कितनी कारें आई थीं , और हर कार में कितने व्यक्ति सवार थे | अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी |
हिंसा भड़काने वालों की शिनाख्त
सीनियर वकील अनुपमा गुप्ता ने अखबार में छपी एक कटिंग अदालत में पेश की जिस में आदित्य इंसान, दिलावर इंसान, धीमान इंसान, पवन इंसान और मोहिन्दर इंसान की फोटो छपी है और अखबार ने दावा किया कि बाबा के इन पांच समर्थकों ने हिंसा को बढ़ावा दिया | एडवोकेट जनरल ने कहा कि सरकार अखबार के रि[पोर्टर से इस की पुष्टि करेगी, अगर रिपोर्टर ने इस की पुष्टि की तुरंत ऍफ़आईआर दर्ज की जाएगी |
सारे डेरों की सारी सम्पत्ति कुर्क होगी
अदालत ने पंजाब और हरियाणा के सभी जिलाधीशों को निर्देश दिया है कि वह हिंसा में वाहनों आदि के नुकसान का मुआवजा देने के लिए लोगों से दावे मांगे जाएं और उस की पुष्टि कर के सारे दावे अदालत को सौंपे जाए | अदालत ने दोनों राज्यों को निर्देश दिया है कि वे पंचकूला और अन्य स्थानों में किए इंतजामों पर हुए खर्च का सारा ब्योरा भी अदालत में पेश करे | वे सच्चा सौदा दरों की सम्पत्ति की सूची बना कर अदालत के सामने पेश करे ताकि उसे एतेच किया जा सके | जिलाधीशों को सम्पत्ति की जो सूची दाखिल करने को कहा गया है चल अचल सम्पत्ति, बैंक खाते , आय का हिसाब किताब शामिल है | अदालत ने आदेश दिया है कि तब तक डेरा सच्चा सौदा की किसी भी सम्पत्ति की न तो बिक्री होगी, न किसी के नाम पर ट्रांसफर होगी |
डेरे से हिंसा भड़काने का अंदेशा,फोन डिटेल माँगी
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पुलिस से पिछले कुछ दिनों में डेरे से हुए फोन कॉल की डिटेल मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या डेरा प्रमुख की ओर से अपने समर्थकों कोई ऐसा संदेश गुप्त रूप से भेजा गया था जिसमें उन्होंने लोगों को हिंसा के लिए भड़काया हो | अंदेशा है कि डेरा की ओर से लोगों को पंचकुला पंहुचने के संदेश भेजे गए होंगे | हो सकता है. डेरा से जुड़े लोगों के फोन बातचीत को हो सकता है पुलिस ने सुना हो, इसलिए इन सभी कॉल डिटेल को अदालत के सामने पेश किए जाएं |
भविष्य की रणनीति पेश की जाए
अदालत ने दोनों राज्यों के एडवोकेट जनरल से कहा है कि वे अपनी सरकारों से बात कर के सील बंद लिफ़ाफ़े में यह बताएं कि भविष्य में इस तरह की हिंसा से निपटने के लिए उनकी क्या रणनीति होगी | रणनीति के समर्थन में सरकारों को हल्फिया बयान भी दाखिल करना होगा | अदालत ने बार एसोसिएशं से कहा है कि वह भी सुझाव दें और सरकारों से पूछ्ने के लिए प्रश्नावली भी तैयार करें | पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नरूला ने भी राज्य में क़ानून व्यवस्था की रिपोर्ट पेश की , जिस में बताया गया कि 51 घटनाएं हुई ,जिस सम्बन्ध में 29 ऍफ़आईआर दर्ज की गई हैं | मालवा क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हुआ , जिस में रेलवे की सम्पत्ति को भी नुकसान हुआ है |
आपकी प्रतिक्रिया