जिओ देगा 1500 में फोन, 153 रूपए महीना ,टीवी भी देख सकेंगे

Publsihed: 21.Jul.2017, 13:06

मुंबई | मुकेश अंबानी ने रिलायंस Jio फीचर फोन लांच कर दिया है |  'इंटेलीजेंट फीचर फोन'  22 भाषाओं में सपोर्ट करेगा | इसमें 153 रुपये में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा और साथ में फ्री वॉयस कॉल भी मिलेगी | उन्‍होंने कहा कि इस स्‍मार्टफोन की 'प्रभावी कीमत' जीरो रुपये रखी गई है. इस सिलसिले में घोषणा की गई कि इस फोन के लिए तीन साल की सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 1500 रुपये खर्च करनी होगी. उसको बाद में रिफंड भी किया जा सकता है.

15 अगस्‍त से औपचारिक रूप से इसका ट्रायल शुरू होगा और 24 अगस्‍त से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. इस पर 309 रुपये प्रतिमाह पर केबल टीवी भी देखा जा सकेगा. जियो पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी. सिर्फ आपको डाटा चार्ज देना होगा

मुकेश अम्बानी ने कहा कि जिओ जो डाटा 153 रुपये में देगा उसके लिए बाजार में 4000 रुपये खर्च करने होते हैं | इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत में 50 करोड़ की आबादी फीचर फोन यूज करती है | इनकी पहुंच से स्‍मार्टफोन दूर है | लोग 2G से ज्‍यादा 4G स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करते हैं | मुकेश अंबानी ने अपने एजीएम स्‍पीच में कहा कि इंट्री लेवल पर 3000 से 4500 रुपये की कीमत में स्‍मार्टफोन है जो करोड़ों लोगों की पहुंच से बाहर है | उन्होंने कहा कि जियो फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा और यह दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा |

फोन की खास बातें-
इस फीचर फोन में कम्‍पैक्‍ट डिजाइन, 4वे नेवीगेशन, एसडी कार्ड स्‍लॉट जैसी कई सुविधाएं हैं | कुछ खास सहूलियतों पर एक नजर :

  • अल्‍फान्‍यूमेरिक की पैड
  • 4 वे नेविगेशन
  • कम्‍पैक्‍ट डिजाइन
  • 2.4" QVGA डिस्‍प्‍ले
  • बैटरी एंड चार्जर
  • SD कार्ड स्‍लॉट
  • कैमरा
  • माइक्रोफोन और स्‍पीकर
  • हेडफोन जैक
  • कॉल हिस्‍ट्री
  • फोन कॉनटैक्‍ट
  • रिंगटोन
  • टॉर्च लाइट
  • एफ एम रेडियो
  •  

अब तक का सबसे धमाल ऐलान करते हुए फोन की इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी गई है | जियो कस्टमर्स को 1500 रुपये की रिफंडेबल सिक्यॉरिटी के साथ यह फ्री में मिलेगा | रिलायंस जियो का यह फोन आवाज पर ऑपरेट करेगा यानी कि इसे आप बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी यूज कर सकते हैं |

जियो का यह अनलिमिटेड डाटा के इस्तेमाल की सुविधा देगा | जियो 153 रुपये में जियो फोन ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा की सुविधा देगा | जियो का यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा | इसके साथ ही उन्होंने अगले कुछ समय तक जियो की योजनाओं के बारे में बताया. 24 और 54 रुपये का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी इस दौरान लॉन्च किया गया |
 

jio postpaid

लॉन्च किया 309 रुपये प्रति माह की कीमत पर केबल टीवी
जियो फीचर फोन के ऐलान के साथ ही कंपनी ने 309 रुपये प्रति माह की कीमत पर केबल टीवी भी लॉन्च कर दिया | जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा होगी | इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे | 

'2जी कवरेज से ज्यादा होगा देश में 4G कवरेज'
उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने कनेक्टिवीट, कवरेज और डेटा इस्तेमाल के मामले उदाहरण पेश किया. डेटा के मामले में अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया. रिलायंस जियो के साथ जल्द ही देश के 99 प्रतिशत ग्राहक जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, जियो की वजह से 2जी कवरेज से ज्यादा होगा देश में 4G कवरेज.
 


मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस इंडस्ट्री एजीएम में कहा कि रिलायंस जियो का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास का है | हर ढाई साल में लोगों के पैसों को दोगुना किया है| रिलायंस पिछले 40 सालों से सबसे बड़ी कंपनी है| इसके लिए मुकेश अंबानी ने अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया| 

आपकी प्रतिक्रिया