जम्मू। कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार को तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बाबा श्री अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ है। बता दें यहां सोमवार को हुए हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया, 3,289 तीर्थयात्रियों का जत्था मंगलवार को सुबह तीन बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हो गया। इस काफिले में 185 वाहन शामिल हैं। गौरतलब है कि सोमवार रात को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अनंतनाग जिले में तीर्थयात्रियों की एक बस पर किए गए हमले में सात की मौत हो गई थी जबकि 19 घायल हो गए। मृतकों में छह महिलाएं और एक पुरूष है।
इस हमले के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हमलें को सभी मुस्लिमों और कश्मीरियों पर धब्बा बताया था। अनंतनाग में एक अस्पताल में घायलों से मिलते हुए उन्होंने कहा था कि इस घटना को लेकर हर कश्मीरी का सिर शर्म से झुक गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, तीर्थयात्री तमाम मुश्किलों के बावजूद यात्रा के लिए हर साल कश्मीर आते हैं और आज सात लोगों की मौत हो गई। मेरे पास इसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है।
आपकी प्रतिक्रिया