पटना | लालू प्रशाद यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुला कर खा कि सीबीआई को बताना चाहिए कि उन्हें उन के घर और अन्य जगहों पर छापे में क्या मिला | लालू यादव ने खा कि किसी भी टेंडर में उन के कहीं दस्तखत नहीं हैं . बीजेपी वाले उन्हें और अन्य विपक्षी दलों को निशाना बना रहे हैं | उन्होंने कहा कि जब वह रेलमंत्री थे , तब रेलवे मुनाफे में चला गया था, उन की दुनिया भर में तारीफ़ की गई थी और दुनिया भर में उन के लेक्चर हुए थे कि वह घाटे में चल रही रेलवे को मुनाफे में कैसे लेकर आए | लालू यादव ने हा कि वह चाहते तो बहुत सम्पत्ति अर्जित कर सकते ए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कमाया |
इस से पहले सीबीआई की टीम ने शुक्रवार सुबह सात बजे पटना में लालू यादव के घर के अलावा दिल्ली, रांची, पुरी, गुड़गांव समेत उनके 12 ठिकानों पर छापे मारे | बतौर रेल मंत्री टेंडर में हेराफेरी के आरोप में सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है | उन पर आरोप है कि 2006 में उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए बीएनआर ग्रुप के होटलों के रखरखाव का ज़िम्मा एक प्राइवेट फ़र्म को दे दिया और बदले में ज़मीन ली | इस मामले में तत्कालीन आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी और प्राइवेट कंपनी के दो डायरेक्टर्स के घर भी सीबीआई की तलाशी की |
निजी कंपनी ने टेंडर के बदले लालू को जो ज़मीन दी, उसी पर पटना में मॉल का निर्माण किया गया है | इस मामले में आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, 'ये लालू जी पर होना ही था | पार्टी के स्थापना दिवस पर लालू जी ने कहा था कि अगर जेल चला गया तो क्या होगा | सीबीआई और आयकर विभाग का इसी ढंग से इस्तेमाल हो रहा है | इससे लालू यादव ख़त्म नहीं होंगे, इससे लालू यादव और मजबूत होंग |'
लालू यादव पर यह भी आरोप है कि बिहार के पटना में लालू प्रसाद यादव ने मॉल बनाने में पर्यावरण नियमों की अनदेखी की. इस मॉल को बनाने में पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं लिया गया | ये बात बिहार सरकार ने पटना हाइकोर्ट में दिए गए हलफ़नामे में कही है | सरकार ने माना है कि मॉल बनाने में नियमों को ताक पर रख दिया गया | फिलहाल इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है |
पटना | सीबीआई की टीम ने शुक्रवार सुबह सात बजे पटना में लालू यादव के घर के अलावा दिल्ली, रांची, पुरी, गुड़गांव समेत उनके 12 ठिकानों पर छापे मारे | बतौर रेल मंत्री टेंडर में हेराफेरी के आरोप में सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है | उन पर आरोप है कि 2006 में उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए बीएनआर ग्रुप के होटलों के रखरखाव का ज़िम्मा एक प्राइवेट फ़र्म को दे दिया और बदले में ज़मीन ली | इस मामले में तत्कालीन आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी और प्राइवेट कंपनी के दो डायरेक्टर्स के घर भी सीबीआई की तलाशी चल रही है | निजी कंपनी ने टेंडर के बदले लालू को जो ज़मीन दी, उसी पर पटना में मॉल का निर्माण किया गया है | इस मामले में आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, 'ये लालू जी पर होना ही था | पार्टी के स्थापना दिवस पर लालू जी ने कहा था कि अगर जेल चला गया तो क्या होगा | सीबीआई और आयकर विभाग का इसी ढंग से इस्तेमाल हो रहा है | इससे लालू यादव ख़त्म नहीं होंगे, इससे लालू यादव और मजबूत होंग |' लालू यादव पर यह भी आरोप है कि बिहार के पटना में लालू प्रसाद यादव ने मॉल बनाने में पर्यावरण नियमों की अनदेखी की. इस मॉल को बनाने में पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं लिया गया | ये बात बिहार सरकार ने पटना हाइकोर्ट में दिए गए हलफ़नामे में कही है | सरकार ने माना है कि मॉल बनाने में नियमों को ताक पर रख दिया गया | फिलहाल इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है |
आपकी प्रतिक्रिया