नई दिल्ली | राष्ट्रपति चुनाव से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को एक पुराना वीडियो और एक पुरानी खबर साझा कर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार पर निशाना साधने की कोशिश की | सुषमा ने ट्विटर पर यह सामग्री साझा करते हुए लिखा है, 'लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए मीरा कुमार विपक्षी नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार करती थीं |' यह वीडियो 2013 की लोकसभा कार्यवाही का है , जिस में दिखाई दे रहा कि जब सुषमा स्वराज सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही थी तब स्पीकर की कुर्सी पर बैठी मीरा कुमार ने सुषमा स्वराज को 6 मिनट में 60 बार टोका |,
Speaker interrupted Sushma 60 times in 6-min
छह मिनट के इस वीडियो में सुषमा कई घोटालों का जिक्र करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन यूपीए सरकार पर भड़की नजर आ रही हैं |
वीडियो में चार मिनट के बाद तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सुषमा को अपनी बात समाप्त करने का इशारा करते हुए कह रही हैं, 'ठीक है..धन्यवाद..ओके..मुझे आगे की कार्यवाही बढ़ानी है...'
विदेश मंत्री सुषमा ने इसके अलावा समाचार पत्र 'पायनियर' में 3 मई, 2013 को प्रकाशित एक खबर का लिंक भी साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ने सुषमा स्वराज को उनके 120 सेकेंड के भाषण के दौरान 60 बार रोका-टोका. वीडियो के आखिर में सुषमा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य सदन का वॉकआउट करते हुए दिख रहे हैं.
आपकी प्रतिक्रिया